पुलिस सूत्रों के मुताबिक तमनार के डोंगाढकेल में रहने वाला होरीराम सिदार आत्मज दयाराम सिदार (36 वर्ष) विगत 26 फरवरी को निजी काम से मोटर सायकिल लेकर सक्ती जिले का ग्राम पतरापाली गया था।
वहां से घर वापसी के दौरान भूपदेवपुर के समीप केराझर में मोटर सायकिल की गति अपेक्षाकृत अधिक होने की वजह से होरीराम न चाहते हुए भी हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गया। बताया जाता है कि पेड़ से बाईक के जोरदार भिडने से युवक को गंभीर चोटें आने पर वह असहाय पड़ा रहा। ऐसे में राहगीरों ने मौके की नजाकत को भांप दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी तो एम्बुलेंस की मदद से होरीराम को नजदीकी ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाकर दाखिल कराया गया। जहां शुक्रवार की शाम उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।