खरसिया। रंगों का त्योहार होली मनाने हर कोई काफी उत्साहित है। राजधानी रायपुर में होली का बाजार पिचकारियों, रंगों, मुखौटे और गुलालों से सजकर तैयार है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ इतनी है कि सड़को पर लम्बा जाम लग गया है। बाजार में रंगों की अपेक्षा लोग हर्बल गुलाल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजारों में गोबर और फूल के गुलाल के रंगो की रौनक है। वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
होली के रंगों से खरसिया में गुलजार हुआ बाजार
खरसिया में होली का बाजार सज गया है। बड़ी संख्या में लोग होली का सामान लेने बाजारों में पहुंचे रहे है। लोगों की भीड़ से सडकों पर लंबा जाम लग गया है। बाजारों में गुलाल, नगाड़ा, मुकुट, गुब्बारा, पिचकारी, मुखौटा, पूजा कि समाग्री जैसे सामान लेने पहुंचे है। इस बार गोबर और फूल के गुलाल के रंगो से बाजारों में ज्यादा रौनक बिखरी है। शहर के बाजार में लोगों की भीड़ लगी हुई है।