देश प्रदेश रायगढ़ खरसिया क्षेत्र के रहवासियों के लिए राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी से लिए आशीर्वाद...
खरसिया। खरसिया क्षेत्र धर्म कर्म के लिए देश प्रदेश में जाना और पहचाना जाता है, नहरपाली की पावन धरा में पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 11 मार्च शनिवार को कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा कुर्रुभांठा सेन्द्रीपाली के मध्य जीवनदायिनी माण्ड से जल भरकर कथा स्थल पहुंचा।
इसी कड़ी में आज 12 मार्च रविवार को सायं 4 बजे खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के पावन कर कमलों से
शिव सेवा समिति नहरपाली, क्षेत्रवासियो के गौरव पूर्ण उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू का उन्होंने शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए देश प्रदेश रायगढ़ खरसिया क्षेत्रवासियो के अमन चैन सुखशांति का आशीर्वाद लिया। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस की आरती में भी शामिल हुए।
दीप प्रज्वलन के पश्चात श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस की कथा अमृत पान कराते हुए सराबोर कर दिए शिव सेवा समिति नहरपाली क्षेत्रवासियो कथा रसपान करते हुए झुमते लगे।
https://www.youtube.com/live/PaaFWJUJKvI?feature=share
संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के आनंद के गोता आस्था भजन टेलीविजन चैनल तथा बापू जी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनके भक्तजनों भी सीधा प्रसारण से रसपान कर रहे है।
इस अवसर पर श्री शिवसेवा समिति नहरपाली, क्षेत्रवासियों कथा प्रेमियों के गौरवपूर्ण उपस्थिति में आयोजक परिवार महेंद्र पटेल,दिगम्बर पटेल,डोलनारायण नायक, रोहिणी कुमार नायक,प्रदीप सिंह, शिव अग्रवाल,टेकलाल पटेल, कृष्णा महंत, गंगा साहू, ऋषि पटेल, मनोज साहू, दुष्यंत महंत, त्रिलोचन महंत, राजेश पटेल,शोभा नायक, पुरंधर राठिया, मुकेश पटेल, लवकुश पटेल, संतोष चौहान, गोपाल दास महंत, गौतम डनसेना, गेंदलाल श्रीवास, मुकेश डनसेना हीरा पटेल खरसिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, गोपाल कृष्ण नायक “देहाती”पत्रकार, तरूण पटेल, गोवर्धन पटेल,लक्ष्मीनारायण पटेल स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार, खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय,भूपदेवपुर थाना प्रभारी जीपी बंजारे,सुदर्शन पटेल पटवारी सहित भारी संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालु उपस्थित रहे।