केजरीवाल बोले उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए गुस्से में रहते…

केजरीवाल दिल्ली में जंतर-मंतर पर सभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर हुई कार्रवाई के विरोध में थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी बात कह दिए। उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती। उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए गुस्से में रहते हैं।

केजरीवाल ने ललकारते हुए लहजे में कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होने का दावा भी खोखला साबित हुआ। उलटे नोट बंदी से देश की अर्थव्यवस्था 10 साल पीछे चली गई। आज PM पढ़े लिखे होते तो GST सही से लागू होता। लोग जानते ही नहीं है कि GST होता क्या है। पीएम ने 60 हजार सरकारी स्कूल बंद किए। अगर वे पढ़े लिखे होते तो शिक्षा की कीमत पता चलती।

जेल में हैं आप पार्टी के 2 दिग्गज नेता

दिल्ली सरकार के दो पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अभी जेल में है। इसे लेकर भी आम आदमी पार्टी की केंद्र सरकार से ठनी हुई है। आम आदमी पार्टी भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती है।

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top