रायगढ। आगामी 1 अप्रैल को पर्वतारोही याशी जैन अपने मुख्य मिशन माऊंट एवरेस्ट के अभियान पर निकलने वाली है ।
इस तारतम्य मे उन्होने उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और रायगढ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा मुलाकात की और अपने आगामी पर्वतारोहण मिशन की जानकारी दी , साथ ही हमारी आन वान शान का प्रतीक तिरंगा प्राप्त किया। मंत्रीजी उमेश पटेल जी ने याशी को आशीर्वाद देते हुये हर सम्भव मदद का वादा किया । और कलेक्टर सिन्हा ने याशी को सफलता और सुरक्षित वापस आने की कामना की ।
ज्ञातव्य है कि पर्वतारोही याशी जैन छत्तीसगढ की पहली बिटिआ है जिन्होने विश्व के तीन महाद्वीपो के सबसे ऊचें पर्वतो पर महान तिरंगा और बेटी बचाओ का परचम फहरा कर छत्तीसगढ का मान बढाया है ।