खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले जीवन दीप समिति के सदस्यों बैठक पश्चात औचक निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, एमएनसीयू, पीकू वार्ड, एक्स-रे मशीन, प्रयोगशाला, आपरेशन थियेटर, आक्सीजन यूनिट, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। अस्पताल में रिकार्ड के रजिस्टर चेक किये। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन्म के समय पर ही मंत्रा एप पर नवजात शिशु की एंट्री सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने अस्पताल में कोरोना से बचाव की सुविधाओं का जायजा लेते हुए आक्सीजन प्लांट निरीक्षण भी किये।
इस दौरान चपले सरपंच, डाक्टर अभिषेक पटेल,बीपीएम सुरज पटेल, कृष्ण चंद पटेल, जीवन दीप समिति के पदाधिकारी,सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधी की उपस्थिति रहा।