साहु समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न- खेम साहु

खेम साहु@भुपदेवपुर। भूपदेवपुर-ग्राम लोढ़ाझर में भक्तमाता कर्मा की आरती व प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रतिभा सम्मान व साहू समाज के पदाधिकारियों को प्रसशति पत्र के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम खरसिया तहसील साहू समाज के द्वारा आयोजित किया गया। साहू समाज की मातृशक्तियों द्वारा बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा कर्मा नृत्य के साथ निकालकर गली का भ्रमण करते बीच बस्ती नवधा पंडाल पर किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शीलू साहू महिला प्रकोष्ठ,उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ मोहन कुमारी साहू पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष् महेश साहू जिला अध्यक्ष डिग्री लाल साहू कोरबा जिला अध्यक्ष गिरिजा साहू जी की उपस्तिथि में रायगढ़ के 9 तहसील से समस्त तहसील अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारीओं की उपस्तिथि हुई जिनकी शपथ ग्रहण हुए।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भीमराम साहू की अध्यक्षता में खेम साहू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,बालचंद साहू महामंत्री तहसिल साहू संघ व बड़ी संख्या मे आसपास के समस्त साहू समाज के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं महिला शक्ति की उपस्थिती रही।


जिनमे क्षेत्रीय छात्र छात्राओ जिनकी 80%से ऊपर अंक लाये उनको सम्मान कर मेडल,शील्ड व राशि से सम्मान किया गया। जिसमे गांव के वरिष्ठगण युवा कार्यकर्ताओ द्वारा विशेष सहयोग रहा ।

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top