खरसिया। पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर द्वारा मौहापाली चौक में चाय नाश्ता होटल लगाने वाले से जबरन विवाद कर 5,000 रूपये मांगने वाले आरोपी पिंटू उर्फ पवन श्रीवास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित के लिखित आवेदन पर आरोपी पिन्टु श्रीवास के विरूद्ध धारा 327,294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी के लिये संजयनगर में दबिश दिये और *आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास पिता दीपक श्रीवास उर्फ राजू उम्र 25 साल निवासी संजयनगर खरसिया को गिरफ्तार कर चौकी लाये जिस पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । आरोपी के कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है । आरोपी पिंटु श्रीवास झगडालू किस्म का युवक है, पुलिस चौकी खरसिया में आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास पर उसकी पत्नी से मारपीट का अपराध भी दर्ज है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया एसआई अमिताभ प्रकाश खांडेकर के साथ प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन की भी अहम भूमिका रही है ।