जांजगीर-चांपा।वनमंडालधिकारी जांजगीर-चांपा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र सक्ती अंतर्गत रेशम लाल वल्द सुदर्शन ग्राम मुरलीडीह, तहसील-अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा (छ0ग0) के निजी भूमि को श्यामलाल वल्द मंगल राम ग्राम मुरलीडीह, तहसील-अकलतरा द्वारा कुटा में लेकर तिवरा एवं मटर का फसल लगाया था। जिसे वन्यप्राणी हाथी द्वारा नुकसान पहुँचाया गया हैं। भूमि स्वामी रेशमलाल द्वारा फसल क्षति मुआवजा की राशि श्यामलाल को प्रदाय किये जाने पर मुझे कोई आपत्ति नही है के संबंध में सहमति पत्र दिया गया हैं। उक्त सहमति पत्र के आधार पर श्यामलाल वल्द मंगल ग्राम मुरलीडीह, तहसील -अकलतरा जिला जांजगीर- चांपा(छ0ग0) को तिवरा एवं मटर फसल को वन्य प्रणी हाथी द्वारा नुकसान पहुचाये जाने के फलस्वरूप प्रावधान अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति पाये जाने पर फसल क्षतिपूर्ति सहायता राशि 10 हजार 975 रुपए (दस हजार नौ सौ पचहत्तर रूपये ) स्वीकृत किया गया है। यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति मद, योजना के तहत् भुगतान की गई है।