श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

धर्मनगरी खरसिया के धन्य धरा में गेंद लाल श्रीवास परिवार,चपले ग्रामवासी,क्षेत्रवासियों, की ओर से नंदेली रोड स्थित कथा स्थली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पुराण सप्ताह के चौथे दिन

राष्ट्रीय सनातन धर्म रक्षक प्रवक्ता श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज ने भक्ति और मुक्ति के अमृतमय सराबोर करते हुए बरहा भगवान,नरसिह भगवान,राम भरत,शत्रुघन,लक्ष्मण का कथा कहते हुए चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा।

इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी पर महिलाओं द्वारा अपने घरों से लगाए गए लड्‌डूओं, चाकलेट से भगवान को भोग लगाया गया।

इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार,अनाचार का साम्राज्य फैल गया

तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया।

कथा के दौरान राउरकेला से गोपाल परिवार के साथ चपले राबर्टसन ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के रुपेन्द्र शर्मा,बजरंग जिंदल,गोपाल शर्मा,गौतम डनसेना शोभा राम नायक, तेजराम नायक अधिवक्ता, प्रदीप ठाकुर, डोलनारायण नायक,मनोज साहु, पद्मुमन पटेल,भानु पटेल,कृष्ण कुमार पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खरसिया,कृष्ण चंद पटेल,मुकेश पटेल,मुकेश डनसेना,भैयाराम नायक, घनश्याम पटेल ओसराम पटेल”सखा” ग्रामवासी,क्षेत्रवासीयों के गौरवपूर्ण उपस्थिति में…

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top