रायगढ़। रेंगालपाली में आर्थिक सर्वेक्षण का काम चल रहा है। यहां प्रगणक राजेश किसान और कौशल्या साव सर्वे का काम कर रहे हैं। उनका काम उत्कृष्ट रहा तो कलेक्टर श्री सिन्हा आज खुद रेंगालपाली पहुंचे और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीईओ अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। इसे पूरा करने में आप अपना उत्कृष्ट प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आपके कार्य से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने सर्वे के फॉर्म लेकर भरी गई सभी जानकारियों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा सर्वे को तेजी से पूरा करने के साथ उसकी गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण है। अत: यह त्रुटिरहित हो।
इनमें श्रीमती निकीता महाणा, श्रीमती भगवती यादव, श्री विनोद कुमार नायक, श्री भरत लाल गुप्ता, श्री नरेश कुमार चौहान, गोवर्धन पटेल, श्री विष्णुचरण महानंदिया, श्रीमती बिंदू भुमियां, श्री कमलेश कुमार पटेल, श्री चंद्रशेखर पटेल, श्री बंशीधर सेठ, कु.सरोजिनी सिदार, श्री नरसिंह प्रसाद सरल, श्री संगीत केरकेट्टा, श्री विषिकेशन सिदार, श्री विजय कुमार भास्कर, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी ओगरे, श्री फिरीलाल सिदार, श्री रूपेश कुमार भोय, श्री निर्मल सिदार, श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल, श्री यशवंत कुमार देवांगन, श्री पालूराम बंजारा, श्री कृष्णचंद्र नायक, श्री दुलारसिंह सिदार, श्री ललित कुमार गुप्ता, श्री नारायण प्रसाद सिदार, श्रीमती अहिल्या पटेल, श्री अमृत पटेल, श्री दिनेश कुमार भोय, श्री प्रताप रंजन गुप्ता, श्री रमेश चौहान, सरिता सिदार, कु.राजेश्वरी सिदार, कु.धनमती सोनी, कमला प्रजापति, सीमा गुप्ता, तेजश्वनी चौहान, श्रीमती रमाबाई, श्रीमती गौरीबाई साव, उत्तरा कुमारी निषाद, सरिता सिदार, कु.सरोजिनी सिदार, श्रीमती आनंदी गुप्ता, कु.अंजली पाण्डे, सुदेष्ठा, पुष्पा सिदार, शांति यादव, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती संजू वैष्णव, श्रीमती पूर्णिमा चौहान, श्रीमती कृष्णाकुमारी, ममता महंत, नील कुंवर, राजकुमारी मांझी, मीथिलाबाई साव, श्रीमती आनंदमती, श्रीमती राजकुमारी नायक, गुलापी सिदार, लिलाबाई उरांव, मंगली बाई, श्रीमती पुष्पा यादव, लक्ष्मी साव एवं फुलेश्वरी चौहान शामिल थे।
तालाब गहरीकरण का कार्य 1 माह में करें पूरा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस दौरान उद्योगों को दिए गए तालाब गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम रेंगालपाली और लारा में एनटीपीसी द्वारा किए जाने वाले काम के बारे में उद्योग प्रतिनिधियों से जानकारी ली। बताया गया कि तालाब के ले आउट के सर्वे का कार्य कर लिए गया है। जल्द कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जल संवर्धन की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसे अगले एक माह में पूरा कर लिया जाए। जिससे बारिश में यहां जल भराव भी हो सके।
जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट टेस्टिंग पूर्ण होने पर ही करें हैंडओवर
कलेक्टर श्री सिन्हा ने रेंगालपाली में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नल कनेक्शन बिछाए जा चुके हैं। टंकी का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है। अब टेस्टिंग का काम शुरू किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी होने पर ही प्रोजेक्ट पंचायत को हैंडओवर करें। जिससे उन्हें आगे इसके संचालन में कोई दिक्कत न हो।