टॉप ऑफिसर्स देंगे सिविल सर्विसेज में सफलता के सूत्र

करियर गाइडेंस सेमिनार: 15 अप्रैल को नगर निगम ऑडिटोरियम में 11 बजे से

वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस से सुनें उनके संघर्ष और सफलता के किस्से

रायगढ़। सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करनी चाहिए, कब से तैयारी शुरू करें, कौन सी किताबें पढ़ें, परीक्षा में अच्छे अंक कैसे स्कोर करें, प्री, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी के वक्त किन खास बातों का ख्याल रखें। ऐसे कई अनिगिनत सवाल हर उस परीक्षार्थी के अंदर होते हैं जो या तो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब अब 15 अप्रैल को नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में आयोजित होने वाले कैरियर गाइडेंस सेमिनार में मिलेंगे। जहां जिले में तैनात आईएएस, आईपीएस और एसएएस ऑफिसर्स से जिन्होंने इन परीक्षाओं में न सिर्फ टॉप रैंक के साथ सफलता अर्जित की है बल्कि आज जिले में जिम्मेदार ओहदों पर हैं।
सिविल सर्विसेज की परीक्षा पूरे देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हजारों लाखों युवा हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ लोग ही सफलता के शिखर के पहुंच पाते हैं। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो होती ही है, पर परीक्षा के लिए तैयार की गई उनकी रणनीति सफलता में खास भूमिका निभाती है। जिले में तैनात भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ राज्य लोक सेवा आयोग के अफसर से परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट, प्रेशर मैनेजमेंट, सिलेबस को प्रभावी तरीके से कवर करना, स्कोरिंग आंसर लिखना जैसे पहलुओं पर कैसे काम किया जाए यह सब सेमिनार में जानने को मिलेगा।

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top