रायपुर। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र प्रदेश देशवासियों विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दिए ।
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने इस अवसर पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र प्रदेश देशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। बैसाखी पर अपने संदेश में श्री पटेल ने कहा है कि सिख समुदाय नए साल और नई फसल के आने की खुशी में उत्साह और उमंग के साथ बैसाखी का त्यौहार मनाता है।
मान्यता है कि बैसाखी या मेष संक्रांति के दिन हजारों साल पहले देवी गंगा धरती पर उतरी थीं, इसलिए हिंदुओं में इस दिन गंगा नदी में स्नान का भी बहुत महत्व है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कामना की है कि बैसाखी का त्यौहार सबके जीवन में खुशियों और उत्साह के नए रंग भर दे।