कोरबा। छत्तीसगढ़ में बीते रविवार को नहाने के दौरान डूबकर स्कूली छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरबा जिले की है। जिसमें ग्यारहवीं के छात्र ने पिकनिक स्पॉट में डूब कर अपनी जान गवां दी। वहीं दूसरी घटना बालोद जिले की है। जिसमें 11 वर्षीय स्कूली छात्र समेत दो लोग स्टॉप डेम में नहाने के दौरान डूब कर खत्म हो गए।
दूसरी घटना बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र में हुई। यहां टटेंगा गांव निवासी यश कुमार मानिकपुरी(21) व अखिलेश यादव(11) रविवार दोपहर को नहाने के लिए खरखरा कस ही नाले में बने स्टॉप डेम में गए थे। जहां नहाने के दौरान अखिलेश यादव गहरे पानी में चला गया और जोर-जोर से बचाव बचाव चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर यश मानिकपुरी भी पानी में उतरा और गहराई वाले इलाके में जाकर उसे निकालने की कोशिश की, पर दोनों ही पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने जब उन्हें डूबता देखा तब पानी में जाकर उन्हें निकाला। दोनों को किसी तरह खींच कर बाहर लाया गया पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।