उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गया,मंत्री पटेल के पैर और गर्दन में आया है चोट …

बिलासपुर। बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। हादसा उस वक्त हुआ,जब उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल राजधानी रायपुर से नंदेली (रायगढ़) गृह निवास आ रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल लंच लेने के पश्चात हाथ धोने के लिए अपनी वाहन की गति कम करा रहे थे सड़क के किनारे साइड लाइट जलाते हुए रुकने ही वालें थे कि काफिले की फॉलो गाड़ी  

सीजी 02एएफ0002 साइड होने के संकेत को फालो गार्ड के चालक देख नहीं पाया होगा जिसके वजह से टक्करा गया।

हादसे में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं मंत्री पटेल भी चोटिल हो गये।

घटना बिलासपुर एनएच 49 बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले की बताया जा रहा है। हुए सड़क दुर्घटना में उच्च शिक्षा मंत्री पटेल के सिर गर्दन और पैर में चोट आया है। बिलासपुर में प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टर के सलाह पर कुछ समय विश्राम करने के पश्चात आगे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रवाना हुए…

देर रात उच्च शिक्षा मंत्री पटेल से बात होने पर अपने चाहने वाले और शुभचिंतकों को बताएं चिंता की कोई बात नहीं है पैर और गर्दन पर दर्द है। डाक्टर के दवा और आप सबों के दुआ से जल्दी ही पूर्व की भांति आप सबके बीच रहुंगा…

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top