मौसम जानकारों कि माने तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के तापमान में गिरावट होती रहेगी। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अन्य कुछ जगहों पर अंधड़ और वज्रपात का भी असर हो सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में देखा जा सकता है।
जानिए कहां कितना है तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बिलासपुर में 37.4, पेंड्रा रोड में 35.9, अंबिकापुर में 37.5, जगदलपुर में 39.7, दुर्ग में 42.4 और राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रदेश में सबसे गर्म जिला दुर्ग और राजनांदगांव रहा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर