रायगढ़। विप्र समाज के आराध्य देव एवं सर्व समाज के हितचिंतक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शोभायात्रा में विप्र समाज के सभी सदस्यों को शामिल होने की अपील विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने की है। बातचीत में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा रायगढ़ के हंडी चौक समीप स्थित परशुराम मंदिर से शनिवार 22 अप्रैल को शाम 05 बजे से आरंभ होगी। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इसी संबंध में सर्व ब्राह्मण समाज के सभी युवाओं, माताओं-बहनों, बुजुर्गों को सपरिवार शोभायात्रा में शामिल होने के लिए रामचन्द्र शर्मा ने अपील की है साथ ही शोभायात्रा के पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सर्व समाज इस शोभायात्रा में सहयोग प्रदान करेगा।