रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हो रहा है। सत्र 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत बजट सत्र के संबंध में बताते हुए कहा, सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं, जिसमें तारांकित प्रश्न 889, अतारांकित प्रश्न 741 शामिल हैं। बजट पर 13 से 22 तक बजट पर चर्चा होगी। विधानसभा एप के माध्यम से बजट की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए इस बार दर्शक दीर्घा पूरी तरह से खुलेगा।
बता दे कि भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा। चुनावी साल में पेश होने वाले इस बजट से उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि कई लोकलुभावन घोषणाओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पिटारा लोगों के लिए खुलेगा….