मथुरा । ब्रज में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। बरसाना की रंगीली लठामार होली आज शाम को खेली जाएगी। बरसाना की लठामार होली में नंदगांव के हुरियारे बरसाना पहुंच कर बरसाने की हुरियारिनो के साथ लठामार होली खेलेंगे तो देश विदेश से रंग में सराबोर होने आए लाखों श्रद्धालु इस अद्वितीय पौराणिक लीला के साक्षी बनकर रंग और ब्रज रस का आनद लेंगे।
मंदिर से नीचे रंगीली गली व रास्तों पर बरसाने की हुरियारिन हाथो में लाठिया लेकर नंदगांव के हुरियारों का इंतजार करते है। नंदगांव के हुरियारों के पहुंचते ही हंसी ठिठोली के बीच शुरू हो जाती है बरसाने की हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट शुरू और नंदगांव के हुरियारे सर पर ढाल से हुरियारिनों कि लाठियों का बचाव करते है। इस लीला के दौरान कुछ पल के लिए तो समय की चाल भी मानो रुक सी जाती है। होली संपन्न होने पर हुरियारे हुरियारिनों के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जाते है।
आज शाम 5:00 बजे से फिर रंगीली लठामार होली बरसाने की गलियों में खेली जाएगी। प्रशासन ने रंगीली होली की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे है।