जय प्रकाश डनसेना @खरसिया ।बरगढ़ की जंगल में धू-धू कर जल रही है जंगल कोई सुध लेने वाला नहीं हजारों वन्य प्राणी की हो रही है मृत्यु कई वन्य प्राणी हो रहे हैं बेघर धरती की धरोहर को कोई देखने वाला नहीं मानव जीवन में जंगल एक अहम हिस्सा रखता है जंगल की सुरक्षा और देखरेख के लिए सरकार द्वारा वन विभाग गठित किया गया है लेकिन वन विभाग जंगल के पेड़ की तस्करी और अपने में ही मगन हैं ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के पहाड़ों में 20 फरवरी से आग जंगलों में फैली है दिन-ब-दिन पहाड़ों के हर हिस्से मे फैल रही है आग बरगढ़ के जंगलों एवं गीध पहाड़ सोनबरसा के पहाड़ों में आग फैलती जा रही है ना कोई चिंता ना कोई फिकर जंगल में आग लगने से पशु पक्षी जीव जंतु आग की चपेट में आ रहे हैं अगर जंगल ही नष्ट हो जाएंगे तो मानव जीवन के अस्तित्व को खतरा हो जाएगा लेकिन वन विभाग और प्रशासन को कोई चिंता नहीं वहीं बरगढ़ के रेंजर को इस संबंध में जानकारी देना चाहा तो वह कभी उपस्थित ही नहीं होते ना ही फोन नही उठाते हैं।
(इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं.लेख में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति thedehati.com उत्तरदायी नहीं है।)