रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मार्च। देश की आजादी के बाद सरकार ने देश के कोने-कोने तक बिजली पहुंचा दी है, लेकिन रायगढ़ जिले के अंतिम छोर का आज भी एक गांव ऐसा है जहां जहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं क्योंकि वहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। जिले के धरमजय़गढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सिसरिंगा के आश्रित ग्राम कुकरीखोर्रो मोहल्ला चांपखेत में आज तक बिजली नहीं पहुंची यहां के ग्रामीण आज भी मोमबत्ती और दिया जलाकर रात काटने को मजबूर है। साथ ही साथ यहां सड़क तक भी नहीं है। इस गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 2015 में बिजली का खम्भा लग चुका है लेकिन आज तक उसमें बिजली तार नही लग पाया है। पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है और हम लोग विकास से पूरी तरह वंचित है। ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि हम गरीब आदिवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सड़क,पुलिया निर्माण कराने एवं बिजली कनेक्शन दिलवाने की मांग की है।