रायगढ़।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टर कक्ष में आयोजित जन चौपाल में जनसामान्य से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनसामान्य की समस्याओं, मांग एवं शिकायतों के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज आयोजित जन चौपाल में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे भी उपस्थित रहे।
तहसील खरसिया ग्राम भागोडीह निवासी श्रीमती सुमित्रा बाई साहू पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करने आवेदन लेकर पहुंची थी, उन्होंने बताया कि वह गरीबी रेखा के अन्तर्गत जीवन यापन करती है तथा उनका मकान जर्जर हो चुका है। जिस पर कलेक्टर सिन्हा ने जनपद सीईओ को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पुसल्दा के ग्रामवासियों ने गांव में नल-जल योजना विस्तार के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे, ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें योजना का लाभ नही मिलने से पेयजल के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर सिन्हा ने ईई पीएचई को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कयाघाट निवासी श्री दिवाकर जांगडे प्रसुति पश्चात दिए जाने वाले सहायता राशि प्रदाय हेतु आवेदन लेकर आए थे, कलेक्टर श्री सिन्हा ने श्रम अधिकारी को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 34, सराईभद्दर निवासी नगेन्द्र प्रसाद अपनी बेटी पूजा प्रसाद के निराश्रित पेंशन प्रदान करने के संबध में आवेदन लेकर पहुचे थे, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जन्म से गूंगी एवं मानसिक रूप से दिव्यांग है, उन्होंने अपनी बेटी के निराश्रित पेंशन के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने उक्त आवेदन पर उप संचालक समाज कल्याण को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज आयोजित जन चौपाल में राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भूृ-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के आवेदन भी आए हुए थे, जिस पर कलेक्टर सिन्हा ने संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।