ग्राम खोखरा के जगन्नाथ मंदिर कुंड भराई कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रीमद् भागवत कथा का किया श्रवण
ग्राम बोंदा में स्वर्गीय ठंडाराम सिदार गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को बंधाया ढांढस
गिरीश राठिया @खरसिया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के खास सिपहसालारों में से एक जिले के लोकप्रिय युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा धार्मिक यज्ञ, अनुष्ठान और पूजा-पाठ में अत्यधिक आस्था रखते हैं और हर वर्ष बुनगा में क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि हेतु धार्मिक आयोजन करते रहते हैं। इस बार उनके नेतृत्व में ग्रामवासियों के द्वारा श्री शिवशक्ति रूद्र महायज्ञ का आयोजन 12 मार्च रविवार से 18 मार्च शनिवार तक किया जा रहा है।
बुनगा के शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। हिमालय में वास करने वाले सिद्धि प्राप्त साधु-संतों के द्वारा श्री शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है। विदित हो कि महाराज जी श्री श्री 108 श्री केशवा गिरि जी, श्री रामानन्द जी, श्री लाल पुरी जी श्री स्वामी याद गिरि नागा जी, श्री स्वामी हरहरा त्यागी जी इस महायज्ञ में पधारे हुए हैं। भगवान शिव तथा महायज्ञ में आमंत्रित महान संतों का आशीर्वाद लेने पूरे जिले के अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे। श्री शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ की तैयारियों में कई महीनों से आकाश मिश्रा एवं ग्रामीणजन लगे हुए हैं जो अब फलीभूत होता नजर आ रहा है।
गत दिवस 12 मार्च को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल का पुसौर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों का दौरा रहा। बुनगावासियों के निमंत्रण पर अपने दौरा कार्यक्रम के तहत मंत्री उमेश पटेल अपने समर्थकों के साथ ग्राम बुनगा पहुँच श्री शिवशक्ति रूद्र महायज्ञ में शामिल हुए। श्री शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा में हजारों की संख्या महिलाएं एवं ग्रामीणजन शामिल हुए उन सबके साथ मंत्री उमेश पटेल भी शामिल हो गए और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।
हर-हर महादेव के नारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्ति से सराबोर हो गया था। शिवशक्ति की आराधना एवं महाआरती के पश्चात मंत्री उमेश पटेल ने शिवशक्ति से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए ईश्वर का आशीर्वाद लेकर महाभोग ग्रहण किया। इस दौरान मंत्री उमेश पटेल ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और उनसे कई विषयों पर चर्चा किया।
ग्राम बुनगा से निकलकर मंत्री उमेश पटेल ग्राम खोखरा में आयोजित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर कुंड भराई कार्यक्रम और श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए कथा श्रवण किया तत्पश्चात मंत्री उमेश पटेल का काफिला ग्राम बोंदा पहुंचा जहां उन्होंने स्वर्गीय ठंडाराम सिदार गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों का ढांढस बंधाते हुए एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आकाश मिश्रा, नरेश तिवारी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, धमेंद्र उपाध्याय, विरेंद्र कुमार पंडा, सेतकुमार पटेल, देवेन्द्र कुमार पटेल, तोषराम गुप्ता, रामगोपाल पटेल, सुशील भोय गणमान्य नागरिक के गौरवपूर्ण उपस्थिति…