खोखरा में बह रही संगीतमय भागवत कथा की रसधार


कथा में मंत्री उमेश पटेल ने भी दी उपस्थिति


अयोध्या से पधारी राधिका देवी सुना रही कथा

रायगढ़ जिला के समीपस्थ पटेलपाली ग्राम से पश्चिम दिशा में तीन कि.मी.दूर पुसौर विकास खण्ड के प्रतिष्ठित ग्राम खोखरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 9 मार्च से 15 मार्च तक अयोध्या नगरी से पधारी कथा वाचिका सुश्री राधिका देवी के व्यासत्व मे सुमधुर स्वरों से गीत संगीत के साथ श्रीमद्भागवत कथा का अमृतमय रसास्वादन श्रद्धालुजनों को कराया जा रहा है कथा स्थल में प्रतिदिन ग्राम खोखरा के महिला पुरुषों की वृहद उपस्थिति के साथ साथ आस पास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का पुण्यलाभ ले रहे है। कथा कथा वाचिका द्वारा जब अपने मधुर स्वर से भागवत कथा से संबद्ध गीतों को संगीत के साथ गाया जाता है तो उपस्थित महिला व पुरुष भक्तजन झूमकर नाचने के लिए विवश हो जाते हैं ।

कालिया मर्दन की कथा – योगी ही भोगी को मिटा सकता है


संगीतमय श्रमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन भागवत कथा के तहत भगवान के अलग अलग जन्म एवं लीला को सुनाकर कथा वाचिका सुश्री राधिका देवी भक्त जनों को मुग्ध कर रही है।
पंचम दिवस में भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं में गोचारण से लेकर कालिया दहन की कथा का सुंदर चित्रण किया गया । कालिया मर्दन की कथा का वर्णन करते हुए कथावाचिका राधिका देवी ने कहा कि सृष्टी में भोगी और योगी दोनो होते है योग ही भोग का दमन कर सकता है भगवान श्री कृष्ण महान योगी है इसलिए वे भोगी का मर्दन करन में सक्षम होते है।

कथा में भारतीय संस्कृति और व्यवहारिक शिक्षा का समावेश

अयोध्या से पधारी कथा वाचिका राधिका देवी एक तरफ श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन कर रही है तो दुसरी तरफ भारतीय संस्कृति के साथ व्यवहारिक शिक्षा का भी समावेश अपनी कथा में कर रहे है । सुश्री राधिका देवी ने कहा कि आजकल हम केट काटकर केण्डल बुझाकर बर्थ डे मनाते है जो उचित नहीं है हमारे यहाँ दीपक जलाने की प्रथा है काटने की नही बल्कि जोड़ने की परम्परा है । आज जिस बच्चे से हम केक कटवाकर जन्म दिवस मनाते है वही बाद में किसी का जेब तो किसी का गला काटता है।

कथा में मंत्री उमेश पटेल ने भी दी उपस्थिति :

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम खोखरा में प्रतिदिन ग्राम जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधि उपस्थिति होकर कथा श्रवण लाभ लेकर व्यास पीठ का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की कामना कर रहे है। कथा आयोजन जहाँ समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सरपंच कलावती मकरध्वज पटेल की अगुवाई में सम्पन्न हो रहा है। मकरध्वज पटेल ने बताया कि भागवत कथा में छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल शामिल हो चुके है । वहीं कथा के पंचम दिवस में एनएसएस जिला संगठक भोजराम पटेल से.नि. शिक्षक हरिशंकर पटेल, अश्विनी नायक सुर्री, छातामुरा से डॉ.दुर्गा पटेल, निराकार पटेल चंद्रशेखर प्रमोद पटेल कर्मचारी नेता अरविंद पटेल सहित प्रतिष्ठित जन कथा में शामिल हुए l

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top