गिरीश राठिया @खरसिया। खरसिया के ग्राम बानीपाथर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस पर 15 मार्च बुधवार को कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस अवसर खरसिया के कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल अपने साथियों के साथ बानीपाथर कथा श्रवण हेतु पहुंचे।
उन्होंने कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं कथा का श्रवण भी किया। मुकेश पटेल के साथ में लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, गजेन्द्र पटेल, तेजप्रकाश पटेल, सूरज निषाद ने भी महाराज से आशीर्वाद लिया।
Gopal Krishna Nayak
Related Posts
- 2 years ago
- 2 years ago
- 2 years ago