कथाकार कलाकार कलमकार तीनों को ईमानदारी से अपने कार्य करना चाहिए-पूज्य बापूजी

धर्म नगरी खरसिया के ग्राम नहरपाली में   शिव सेवा समिति द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन शिव सेवा समिति नहरपाली क्षेत्रवासियों ने दिनांक 12 मार्च से 18  मार्च तक आयोजन किया गया, जिसके सातवें दिन राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद जी बापू के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन आज दिनांक 18 मार्च को  होटल वत्स में 12 बजे  रखा गया ,जिसमे सभ पत्रकार बंधुओं का उपस्थित रहे ।

पूज्य बापूजी ने कथाकार कलाकार कलमकार तीनों को ईमानदारी से अपने भूमिका निभाते हैं तों अवश्य ही समाज एक अपनी निश्चित दिशा तय कर पाता है मैं आप
सभी को यही निवेदन करूंगा कि आप सभी कलमकार बंधु और भाव से इसी मेहनत अपनी लेखनी को ताकत देते रहें अपनी लेखनी को यूं ही ताकत देते रहें समाज अवश्य की एक अच्छी दिशा की ओर जाएगा..

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से देते हुए स्नेह दुलार आर्शीवाद भेंट स्वरूप रुद्राक्ष की माला वस्त्र पूज्य बापू जी के द्वारा अपने हाथो से प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान किया।

आइए सुनते है पूज्य गुरुजी के श्रीमुख से पत्रकारों के कुछ  सवालों के  जवाब और उनका भक्तो के लिए संदेश…

https://www.youtube.com/live/iG3EzaiT8s8?feature=share

Gopal Krishna Nayak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top