रायगढ़।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित मल्टीएक्टिविटी सेंटरों का लोकार्पण किया।
AD
आपके अपने पद्मावती हाॅस्पिटल में…
पद्मावती हॉस्पिटल में कल सुबह 11 से 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे हर्निया हाइड्रोसील अपेंडिक्स फिशर पुराने घाव स्तन के गांठ शरीर के सभी प्रकार के गांठ मस्सा का ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध स्मार्ट कार्ड से भर्ती उपचार एवम सर्जरी की सुविधा उपलब्ध
जिसमें रायगढ़ जिले के ग्राम तरडा गौठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्चुअल माध्यम से रायगढ़ जिले के 14 मल्टीएक्टिविटी केन्द्रों का भी लोकार्पण किया। जिसमें पश्चिम पण्डरीपानी, डोंगीतराई, मिलूपारा, तमनार, बैहामुड़ा, ढोरम, सूपा, तरडा, भूपदेवपुर एवं बोतल्दा, कोड़ासिया, मूकडेगा, बरतापाली, दुर्गापुर शामिल है। जिनमें पैकेजिंग, फेब्रिकेशन, मुर्रा मिल, प्रोसेसिंग यूनिट, ईट निर्माण, हैण्डलूम, दोना-पत्तल, पेवर ब्लाक जैसे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि रीपा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका संवर्धन करना है, जिसके तहत गोधन न्याय योजना प्रारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाएं समूह के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर आय अर्जित कर रही है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा रीपा गौठान का उद्घाटन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास होगा और वहां की महिलाएं उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनायेगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि रीपा गौठान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रस्तावित है, इससे निश्चित तौर महिलाओं को फायदा मिलेगा।
सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने कहा कि गौठान में बेकरी यूनिट, फेब्रिकेशन यूनिट, संबलपुरी वस्त्रालय, पेपर कप यूनिट, मशरूम उत्पादन, वीडियोग्राफी, सीएससी सेंटर, ग्रीन दोना पत्तल यूनिट संचालित की जाएगी। उद्यमियों को रीपा गौठानों में बिजली, पानी, सड़क जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण उद्यमिता के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशील भोय, उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, जनपद सदस्य खीरसागर पाइक, सरपंच मायावती पटेल,अध्यक्ष गोठान समिति रूपलाल पटेल,वीरेन्द्र भोय,भुनेश्वर साव, आशीष गुप्ता, सीईओ जनपद महेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।