सिद्धशक्तिीपीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जावेगा हनुमान जन्मोत्सवशाम में 4 बजे विशाल शोभा यात्रा एवं रात्रि में भंडारा कार्यक्रम आयोजित
संतोष यादव @खरसिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान लला जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु श्री पचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति रायगढ़ रोड खरसिया के सदस्यों ने जोर शोर से तैयारी कर रही है। जिसके तहत खरसिया रायगढ़ रोड स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के तहत 06 अप्रेल को सुबह 7.30 श्रृंगार एवं महापूजन पश्चात अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित किया जावेगा एवं महाआरती पश्चात सवा मनी प्रसाद का भोग लगाया जावेगा। वहीं शाम 04 बजे भगवान हनुमान की विशाल निशान यात्रा निकाली जावेगी जो श्री श्याम मंदिर स्टेशन चौक से नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए रायगढ़ चौक होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचेगी। बाबा का जन्मोत्सव एवं आरती, रात्रि 8 बजे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं इस धार्मिक आयोजन में नवरात्रि पर्व के दौरान अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कराने में प्रेरित करने वालो का विशेष सम्मान किया जावेगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील किया गया है कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य भागी बनें।