इस अवसर पर लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
छात्रा ने बताया की उनका ग्राम खेड़आमा है, उनके परिजन उनसे मिलने शुक्रवार को आते है, इस छात्रावास में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है।
दौरे के दौरान कलेक्टर सिन्हा नवीन तहसील कार्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने मुकडेगा भी पहुंचे। आरईएस विभाग द्वारा बताया गया कि तहसील कार्यालय के भूमि चिन्हांकन कर लिया गया है, जिसके लिए बाजार को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा। कलेक्टर सिन्हा ने आरईएस को निर्देशित किया की तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व स्थानांतरित बाजार को विकसित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को हाट-बाजार से संबंधित समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।