ब्रजेश कुमार राठौर @खरसिया। देशभर में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गयी। देश के हर राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसी कड़ी में डॉ. भीमराव अंबेडकर परिसर में भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज द्वारा तहसील स्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संविधान के एक पन्ने को समझने में हमें दिक्कतें हो जाती है तो सोचिए बाबा साहब कितने ज्ञानी होंगे जिन्होंने विश्व के सबसे सुंदर संविधान भारत के लिए लिखा – उमेश पटेल
अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा उद्बोधन ने बताया कि समय-समय पर कुछ ताकतों द्वारा संविधान को मानने पर मना करती है और आज भी कुछ ताकतों द्वारा संविधान को मानने पर मना करती है ऐसी ताकतों को हम सब मिलकर खत्म करने की जरूरत है किसी एक धर्म समुदाय से यह ताकत खत्म नहीं होगा हम सब मिलकर ऐसी ताकतों को जड़ से खत्म करना पड़ेगा संविधान से हमारा देश चलता है और चलता रहेगा
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने बताया कि बाबा साहब एक महान पुरुष है समय-समय पर महापुरुष जन्म लेते रहते हैं धन्य है भारत जो हमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसा पुत्र भारत माता के गोद में दिया।
धर्मजयगढ़ के तहसीलदार भोज राम डहरिया ने बताया कि – बाबासाहेब एक संपूर्ण भारत के समान है इनका जान का बखान करना जैसे सूरज को दीया दिखाने के सामान है।
चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने बताया कि – बाबा साहब भारत के प्रथम कानून मंत्री और उन्हीं के कायदे कानून आज भारत में चल रहे हैं पुलिस थाना हो या कोर्ट कचहरी हो सब बाबासाहेब के द्वारा कानून बनाए गए हैं जिसमें समस्त नागरिकों को न्याय प्रदान करता है
एडवोकेट एच एम साबरी ने बताया कि – बाबा साहब भीमराव अंबेडकर किस सूर्य के समान है उनका बखान करना मतलब सूर्य को दिया दिखाने के समान हैं अगर कोई सविधान का विरोध करता है तो सविधान पढ़ें बाबा साहेब की किताबों को पढ़ें उनको जानना हर किसी की बस की बात नहीं है आज तक हम लोग संविधान को पूरी तरीके से पढ़ा नहीं सके और पूरी तरीके से समझ नहीं सके
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल ने बताया कि – जो महिलाएं आज कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है नौकरी कर रही है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है संसद विधायक राष्ट्रपति जैसे उच्च पदों पर बैठी है यहां सब भारत के भारतीय संविधान की देन है नहीं तो वह जमाने में महिलाएं केवल घर तक ही सीमित रहती थी कहना चाहूंगा सभी समुदाय की महिलाएं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को प्रतिदिन एक फूल अवश्य चढ़ाएं
खरसिया में भारत रत्न, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर,बाबा साहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया। pic.twitter.com/mwPaygETps
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) April 15, 2023
इस दौरान श्री पटेल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के सिद्धांतों, उनके कृतित्व, संविधान निर्माण को लेकर उन्हें याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भोजराम दीपक प्रभारी अध्यक्ष प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य अवध पटेल, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा विजय जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमा राठिया, महामंत्री गिरधर गुप्ता, तहसीलदार धरमजयगढ़ भोजकुमार डहरिया, चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर, सभापति अर्चना सिदार, बोतल्दा ट्रैक्टर बालक राम पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मेहेत्तर उरांव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल, जनपद पंचायत रायगढ़ अमरनाथ भारद्वाज, पूर्व सरपंच कुनकुनी भोगसिंह राठिया, डॉ. सुरेश कुमार राठिया, राजेश अग्रवाल, साहू समाज अध्यक्ष महेश साहू, रुकमणी पावर प्लांट डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय मोहंती, अधिवक्ता तेलीकोट मंथिरदास महंत, अधिवक्ता खरसिया एचएम साबरी, बैद्यराज रोहनलाल भारद्वाज, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तोरन कुमार लक्ष्मी, दीपक अग्रवाल, मनोज गबेल सहित अन्य उपस्थित थे।