रायगढ़। सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे उपायों तथा सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ अबिनाश मिश्रा, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण तथा उनके नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही यातायात जागरूकता अभियान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर सभी विभागों द्वारा उसमें आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर, टे्रफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी, ईई पीडब्लूडी आर.के.खाम्बरा, डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, डीआईओ श्री भानू पटेल,नेशनल हाईवे से बी.एस.भदौरिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।